Madhya Pradesh
लाइसेंसी बंदूक से मासूम की मौत, पुलिस ने की बंदूक जब्त

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई। पोरसा थाना क्षेत्र के संजय गांधी स्कूल इलाके में मकान मालिक की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने से किराएदार का बेटा ऋषभ तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली कैसे चली और क्या यह दुर्घटना थी या किसी की लापरवाही से हुई। मासूम की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।







