Madhya Pradesh
इंदौर में करंट से युवक की मौत सर्विस सेंटर मालिक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। घटना कनकेश्वरी ग्राउंड, हीरा नगर थाना क्षेत्र के पास हुई थी, जहां गाड़ी वॉशिंग के दौरान भोला नामक युवक करंट की चपेट में आ गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच और फुटेज के आधार पर सर्विस सेंटर के संचालक उत्तम ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, युवक की मौत सर्विस सेंटर मालिक की लापरवाही के कारण हुई।







