इंदौर में पानी कांड: 18 मौतें, लोग नल के पानी से डर रहे

मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हाल ही में 80 वर्षीय हरकुवर बाई की मौत हो गई, जिससे इस इलाके में अब तक 18 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है और 16 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं। मौतों और बीमारी के बाद इलाके में खौफ फैल गया है और लोग नल के पानी के बजाय बोतलबंद पानी या आरओ वाटर का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। चाय की दुकानों और घरों में भी इसी पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गए हैं और एंटीबैक्टीरियल टीम घर-घर जाकर ICMR की KABO टूल किट के जरिए लोगों की स्वास्थ्य और पानी उपयोग संबंधी जानकारी जुटा रही है। एम्स की विशेषज्ञ टीम भी यह जांच कर रही है कि भागीरथपुरा के पानी में कौन सा बैक्टीरिया मौजूद है जो लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके।







