Chhattisgarh
शाला में अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार, प्रधान पाठक को निलंबित किया गया

बिल्हा विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी में प्रधान पाठक एलबी प्रताप सत्यार्थी को शराब सेवन, अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच में यह पुष्टि हुई कि प्रधान पाठक स्कूल समय में शराब पीते थे, अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते थे, नियमित रूप से देर से आते और समय से पहले चले जाते थे। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे और विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा द्वारा की गई जांच में इन आरोपों को सही पाया गया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बिल्हा रहेगा और उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा।







