ChhattisgarhCrimeRegion
इंडिगो कार खंभे से टकराई, जलने से चालक की मौत, दो घायल

रायपुर। नवा रायपुर में शनिवार की देर रात तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से जा टकराई और उसमें आग लग जाने के कारण कार चालक की जलने से मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार 2 युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार चालक की पहचान गौतम सतवानी 21 निवासी शदानी दरबार बोरियाकला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे के बाद रात और सुबह वायरल वीडियो को देखकर घटना की भयावहता समझी जा सकती है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि खंभे से टकराने के बाद कार के पहिए, इंजन तक सौ मीटर से अधिक दूरी तक जा गिरे और कार में आग लग गई।
