ChhattisgarhRegionSports

भारतीय रेल महिला हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Share


बिलासपुर। हाथरस (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेल महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यांत्रिकी विभाग की पाँच महिला खिलाडिय़ों,पंकज, मीनू, निकी, गौरव और काजल का विशेष योगदान रहा। ये सभी टेक्नीशियन-3 पद पर कार्यरत हैं और इन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और कौशल से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी खिलाडिय़ों, कोचों, प्रशिक्षकों तथा सहायक स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल रेलवे परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि देश भर की महिला खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। भारतीय रेल के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल एवं खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button