ChhattisgarhRegionSports

रायपुर में 3 दिसंबर को होगा भारत और साउथ अफ्रीका वनडे मुकाबला

Share


रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को वनडे मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) 17 तारीख को पत्रकारवार्ता आयोजित कर पूरी जानकारी देगा। इसमें टिकिट बुकिंग, दरें, समेत अन्य जानकारियां होंगी।
रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले 2023 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, जो रायपुर में पहला वनडे था। वहीं, 2024 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। इस तरह यह छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा। वैसे इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ आईपीएल और लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के कई मैच हो चुके हैं।
यहां बता दें कि राज्य सरकार ने कल ही यह स्टेडियम बीसीसीआई को लीज पर देने का फैसला किया है। इसके साथ ही भविष्य में वनडे के अलावा टी-20 और पांच दिवसीय टेस्ट मैच आयोजन का अवसर छत्तीसगढ़ को मिलेगा। अब इस स्टेडियम का मेटेंनेस बीसीसीआई के द्वारा ही किया जाएगा। यह 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाला देश का दूसरा बड़ा स्टेडियम है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button