Chhattisgarh

भारत-पाकिस्तान महिला वनडे मुकाबला आज, बारिश के बीच जीत के लिए होगी टक्कर

Share

महिला वनडे विश्व कप 2025 के छठे मैच में आज भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कोलंबो में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 20 वर्षों में कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। कोलंबो की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जहां बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने का मौका मिलता है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलता है। मौसम की बात करें तो कोलंबो में सुबह भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दोपहर और शाम बादलों से घिरे रहेंगे, जिससे मैच पर बारिश का प्रभाव पड़ सकता है। यह मुकाबला तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के बीच खेला जा रहा है, इसलिए पूरे विश्व की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और इसे जियो हॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button