Sports

भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Share

IND vs AFG, 3rd T20I: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान पर क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 मुकाबले को दूसरे सुपर ओवर में जीता। बेंगलुरु में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली।

पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया था और भारतीय टीम ने 16 रन बना लिए। ऐसे में पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा। ऐसे में विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने मेहमान टीम को 11 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम एक ही रन बना सकी और दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने अति रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

इस जीत से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। याद दिला दें कि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की पहले आखिरी टी-20 सीरीज है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button