ChhattisgarhMiscellaneous

एसईसीएल दीपका में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

Share

दीपका। एसईसीएल दीपका में स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के प्राणगढ़, दीपका क्षेत्र परिसर में तिरंगा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । तत्पश्चात पार्थ मुखर्जी, महाप्रबंधक संचालन ने एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी हरीश दुहान का स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन किया | क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा इस वर्ष में अब तक कोयले उत्पादन,ओवर बर्डन एवं डिस्पैच में दूसरा स्थान पर रहा है । इस सराहनीय कार्य के लिए संबंधित खनन विभाग, गुणवत्ता विभाग, एवं विक्रय विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं संलिप्त सभी माइनिंग स्टाफ का धन्यवाद दिया गया । इस वर्ष दीपका क्षेत्र को दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र के द्वारा अपने सभी श्रम संघो एवं कल्याण समिति के साम्मनित पदाधिकारियों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए वाणी को विराम दिया गया तत्पश्चात 2025 में दीपका क्षेत्र में उत्कृष्ट कामगारों को शाल, श्रीफल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, ठेका मजदूरों के मध्य स्वतंत्रता दिवस की 79 वे दिवस पर महाप्रबंधक, दीपका क्षेत्र के प्राणगढ में रैली निकाली गई। तत्पश्चात उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मिस्ठान का वितरण कर कार्यक्रम को समाप्त कर धन्यवाद प्रस्तुत किया गया l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button