मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन, मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर दी श्रद्धांजलि

बालको। कोरबा जिले में स्थित बालको के मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कल्याण शिक्षण समिति के संरक्षक श्री दुष्यंत शर्मा, संस्थापक सदस्य श्री राम कुमार पाटस्कर, सचिव श्री गिरीश शर्मा, सदस्य श्री होरीलाल जायसवाल एवं श्री गुमान सिंह कंवर, प्राचार्य श्री भोजेंद्र सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा नगर के सम्माननीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुष्यंत शर्मा ने मिनीमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री भोजेंद्र सिंह ने कहा कि हमें स्वतंत्रता के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में उत्साह का संचार किया।
