Sports

IND vs SL 3rd T20 : भारतीय टीम ने सुपर ओवर में श्रीलंका को रौंदा, सीरीज में क्लीन स्वीप

Share

India vs Sri lanka 3rd T20 : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर धमाल कर दिया है. टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. पल्लेकेल में मंगलवार (30 जुलाई) को खेला गया आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. यह मैच टाई हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाया. अब तीसरा मुकाबला भी जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरे मैच के सुपर ओवर में भारतीय टीम को 3 रनों का टारगेट मिला था. सूर्या ने महीश तीक्ष्णा की पहली बॉल पर चौका लगाकर मैच अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर भारत ने बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। श्रृंखला में पहली बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खखड़ाई थी। टीम के लिए शुभमन गिल ने 39 रन, रियान पराग ने 26 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए।जबकि श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने तीन विकेट और वनिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए। वहीं विक्रमसिंघे, असिथा फरनांडो और रमेश मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

भारत के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए कुसल परेला ने 46, कुसल मंडिस ने 43 और पथुम निशंका ने 26 रन की पारी खेली। भारत की ओर से चार स्पिनर्स ने दो-दो विकेट चटकाए। इनमें वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव रहे। रिंकू और सूर्या ने मात्र एक-एक ओवर किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button