IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने अकेले पलट दिया मैच, भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी
IND vs ENG: रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 90 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को पहले 250 रन के पार पहुंचाया.
कुलदीप के आउट हो जाने के बाद जुरेल ने आक्रमक रवैया अपनाते हुए भारत का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया. जुरेल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान कुल 6 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, कुलदीप यादव ने 131 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रनों की पारी खेली. हालांकि, इंग्लैंड की टीम 46 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही. इंग्लिश टीम के लिए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.
जुरेल और कुलदीप की पार्टनरशिप इस वजह से भी अहम है, क्योंकि एक समय भारत ने 177 रनों के स्कोर पर अपने 7 इकेट गंवा दिए थे. संकट की स्थिति में खड़ी टीम इंडिया की नैया को पार लगाते हुए दोनों खिलाड़ियों ने काफी समझदारी भरी बैटिंग की और इंग्लैंड की भारी बढ़त को कम किया. कुलदीप के आउट हो जाने के बाद भी जुरेल ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए आखिरी 2 विकेट के लिए 54 रन स्कोरबोर्ड में जोड़े. जिसके चलते भारतीय टीम इस मैच में वापसी करने में सफल रही.