तंत्र-मंत्र के नाम पर बढ़ती ठगी और अपराध, अंधविश्वास से बचने की अपील

रायपुर में अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में तंत्र-मंत्र और कथित चमत्कारों के नाम पर ठगी, धोखाधड़ी और हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। फर्जी बैगा और तांत्रिक जादू-टोना, भूत-प्रेत और चमत्कार का दावा कर लोगों को भ्रमित कर अंधविश्वास फैला रहे हैं, जबकि इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बालोद में खजाना दिलाने के नाम पर ठगी, कोरबा में रुपए करोड़ों में बदलने के नाम पर तीन हत्याएं और गरियाबंद में तांत्रिक इलाज के बहाने गहने व पैसे हड़पने के मामले सामने आए हैं। डॉ. मिश्र ने कहा कि बीमारी और मानसिक रोगों का इलाज विज्ञान और चिकित्सा से संभव है, न कि झाड़-फूंक या तंत्र-मंत्र से, और ऐसे कृत्य ड्रग एंड मैजिक रेमेडी एक्ट के तहत अपराध हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चमत्कार, जादू-टोना और भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वासों से दूर रहें और जागरूक बनें।







