ChhattisgarhRegionUncategorized
शासकीय अधिकारियों,कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतनमान में दी जाने वाली महंगाई भत्ते की किश्त में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी हमारे अधिकारी-कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देने और उनकी मेहनत व समर्पण का सम्मान करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक तंत्र हमारी शासन व्यवस्था की रीढ़ है, और उनके कल्याण के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। दिनांक 1 जनवरी 2026 से सातवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% तथा छठवें वेतनमान में 252% से बढ़ाकर 257% किया गया है।







