ChhattisgarhCrimeRegion
एमए ज्वेलर्स में आयकर का छापा
रायपुर। सदर बाजार स्थित एम.ए ज्वेलर्स में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी। इनके लेखों में कम एंट्री और कच्चे में बड़े अघोषित कारोबार की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम दुकान के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं दुकान के बाहर पुलिस बल तैनात है। आयकर विभाग की दबिश के बाद सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।