ChhattisgarhRegionSports
सेकरसा मैदान परिसर में शतरंज अकादमी का उदघाटन

रायपुर। सेकरसा मैदान डब्लू.आर.एस. कालोनी रायपुर में नव निर्मित शतरंज अकादमी का उदघाटन रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग एवं मंडल के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने इसे रेल परिवार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना। इस अकादमी से न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि उनके बच्चों और अन्य सभी लोगों को भी इस खेल की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा। खेल सचिव दीपक प्रधान ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी की अकादमी मे प्रशिक्षण अन्तराष्ट्रिय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी श्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा।
