ChhattisgarhPoliticsRegion

पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी एवं नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण

Share

रायपुर। नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में जनता के लिए बने हमर अस्पताल एवं सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी का लोकार्पण सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महापौर एज़ाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मनोज वर्मा, गिरीश दुबे के कर कमलो द्वारा किया गया।
फव्वारा चौक बैरन बाजार स्थित सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी मैं छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर एवं डिजिटल एजुकेशन के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान किया जाएगा, क्योंकि बैरन बाजार क्षेत्र अब एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो चुका है इसलिए प्रतियोगी परिक्षाओं की दृष्टिकोण से उक्त लाइब्रेरी को तैयार किया गया है। इसी प्रकार हमर अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा एवं नि:शुल्क दवाई वितरण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर जाकिर अली, हेमलता चंद्राकर, नसीम खान, अमित नायडू, अज्जू कुरैशी, इम्तियाज हैदर, बाकर अब्बास, आसिफ खान, जीतू भारती, संजय चंद्राकर, हसन खान, रियाज अहमद, राजू यादव, विनोद यादव, लाल गवली, श्रेयांश दासानी, बबल चंद्राकर, सैफुद्दीन फहीम खान, रूबी महानंद, बिंदिया महानंद, गोपेंद्र बाग, प्रियंका गुप्ता, मुन्ना साहू, चंद्रदीप सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button