Madhya Pradesh

IGNTU में होम साइंस छात्रा से अनुचित व्यवहार: प्रो. नयन साहू के खिलाफ प्रदर्शन

Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में होम साइंस विभाग की पांचवीं सेमेस्टर की एक छात्रा के साथ उत्तर-पुस्तिका जांच के दौरान कथित अनुचित व्यवहार के मामले ने जोर पकड़ लिया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. नयन साहू के खिलाफ FIR दर्ज न होने पर नाराज आदिवासी छात्र संगठन ने एसडीओपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आरोपी का पुतला दहन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मरावी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन अनूपपुर तक सीमित नहीं रहेगा और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। छात्रों का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने, छात्रा के बयान और विश्वविद्यालय में हुए आंदोलन के बावजूद FIR न दर्ज होना गंभीर लापरवाही है। आदिवासी छात्र संगठन ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ के माध्यम से राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तुरंत FIR, बर्खास्तगी, निष्पक्ष जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियमों की मांग की गई। राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी विश्वविद्यालय में ही मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button