ChhattisgarhPoliticsRegion

दूसरे चरण में बीजापुर जिला पंचायत सदस्य की 7 सीटों में से 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की

Share


बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीजापुर जिले के जिला पंचायत सदस्य की 7 सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा ने जीत की है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा हुआ है। भाजपा उम्मीदवारों में तोयनार से मैथ्यूस कुजूर,आवापल्ली शंकरैया माड़वी, मद्देड़ पेरे पुलैया,पामेड़ से जानकी कोरसा और तिमेड सीट से भाजपा उम्मीदवार कविता कोरम ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवारों में नैमेड से नीना रावतिया उद्दे ने जीत दर्ज की है। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र गंगालूर से निर्दलीय उम्मीदवार ने सतेस कुमार ऐंद्रिक ने जीत दर्ज की है। अब तक कि स्थिति में -5 भाजपा,1 कांग्रेस, एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button