ChhattisgarhMiscellaneous
मौसमी बुखार: बारिश में खाट पर लिटाकर तिरपाल और छाते से ढक कर किया सात किलोमीटर पैदल सफर

कोरबा । शहर के पाली विकासखंड के बारीउमराव पंचायत अंतर्गत जलहल गांव में एंबुलेंस सेवा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार को 37 वर्षीय करसीला एक्का को तेज मौसमी बुखार के चलते एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से गाड़ी नहीं पहुंच पाई ।
आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें खाट पर लिटाकर तिरपाल और छाते से ढक कर सात किलोमीटर पैदल सफर कर बारिश के बीच लीमगांव मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां एक निजी वाहन से उन्हें पाली के अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में महिला की हालत सामान्य है ।
