ChhattisgarhRegion

मसोरा टोल प्लाजा हादसे में 3 मृतकाें की चिता एक साथ जलाई गई, 2 काे एक साथ दफनाया गया

Share


कोंडागांव। कोंडागांव जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े डोंगर गांव के निवासी सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें पिता-पुत्र और भतीजे सहित 2 परिवार के लोग शामिल थे। गुरूवार काे पिता-पुत्र और भतीजे की एक साथ चिता जली। वहीं दो अन्य परिवार के लोग इन दोनों भाइयों को एक साथ दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान लखनराम मंडावी (40), भूपेंद्र मंडावी (17) और रूपेश मंडावी (23) की चिता एक साथ जलाई गई। लखनराम मंडावी और भूपेंद्र मंडावी पिता-पुत्र हैं। वहीं नूतन मांझी (18) और शत्रुघ्न मांझी (26) के शव एक साथ दफनाए गए हैं। दोनों सगे भाई थे। 11वीं के छात्र थे।
उल्लेखनिय है कि 18 नवंबर की रात को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े डोंगरगांव के रहने वाले 11 लोग फिल्म देखने के लिए गए थे। फिल्म खत्म होने के बाद स्कॉर्पियो से अपने गांव बड़े डोंगर लौट रहे थे। वह मसोरा टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे कि हादसे का शिकार हो गए। मसोरा टोल प्लाजा के पास एक खराब ट्रक खड़ा था। इसी ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें कुछ के माथे पर, कुछ के हाथ और कुछ के सीने पर चोटें आईं। वहीं 6 लोग घायल हैं, जिसमें कुछ लोगों के हाथ टूट गए हैं, तो किसी के सिर पर गंभीर चोट है। तीन घायलाें को जगदलपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य 3 घायलाें का कोंडागांव में ही उपचार चल रहा है। घायलों की हालत में सुधार हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button