ChhattisgarhCrimeRegion

13 महीनों में 25 लाख से लेकर 1 करोड़ के इनामी 240 से अधिक नक्सली मारे गये

Share


जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में 1 जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के अंदर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के शीर्ष नक्सली कैडर्स बस्तर में सुरक्षाबलों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं। पिछले 13 महीनों में बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में अब तक सीसीएम, एससीएम, डीकेएसजेडसी कैडर के नक्सली मारे जा चुके हैं, इन पर 25 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का इनाम घोषित था। नक्सलियों के शीर्ष कैडर के मारे गये नक्सलियों में हाल ही में मारे गये कुख्यात नक्सली नेता एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती सहित रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन पद (एस.सी.एम.) ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य, सचिव पश्चिम ब्यूरो मारा गया । बीजापुर जिले के जंगल में तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 50 लाख रुपए के इनामी नक्सली दामोदर को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया । इसी तरह, रणधीर, नीति उर्फ निर्मला, जोगन्ना, दसरू, रूपेश, शंकर राव जैसे डीकेएसजेडसी (दंडरारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), टीएससी कैडर के नक्सली मारे गए हैं, ये सभी 25-25 लाख रुपए के इनामी नक्सली थे। विदित हो कि 4 अक्टूबर 2024 को थुलथुली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ में एक साथ 38 नक्सली मारे गये थे।
पिछले 13 महिने में 10 बड़े मुठभेड़, जिनमें वर्ष 20-21 जनवरी 2025- गरियाबंद में 16 नक्सली मारे गये, 16 जनवरी 2025- बीजापुर जिले पुजारी कांकेर मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर, 22 नवंबर 2024- सुकमा जिले में 10 नक्सली ढेर, 4 अक्टूबर 2024- थुलथुली मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर, 3 सितंबर 2024- दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर, 15 जून 2024- अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर, 23 मई 2024- अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली ढेर, 10 मई 2024- बीजापुर के पामेड़ इलाके में 12 नक्सली ढेर, 29 अप्रैल 2024- नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर, 16 अप्रैल 2024- कांकेर में 29 नक्सली ढेर, 2 अप्रैल 2024- बीजापुर के कोरचोली में 13 नक्सली मारे गये हैं। इसमें कई बड़े कैडर्स के नक्सली भी शामिल हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि बस्तर से काफी हद तक नक्सली बैकफुट पर हैं। नक्सलियों के कोर इलाके तक पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। तेलंगाना, ओडिशा के बड़े कैडर्स भी मुठभेड़ में मारे गए हैं, जो सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। साथ ही नक्सलियों के अंदरूनी आधार वाले इलाकों में सुरक्षाबलों के नए-नए कैंप भी स्थापित किए गए हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं। बस्तर में पिछले 13 महीनों में फोर्स ने लगभग 240 से अधिक नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, इसमें कई बड़े कैडर्स के नक्सली भी शामिल हैं। उन्होने बताया कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 का लगभग सफाया हो गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button