ChhattisgarhUncategorized
कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरों ने घर में की बड़ी चोरी

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहागढ़ में बीती रात शातिर चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में महिला सो रही थी, उसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में घुसपैठ की और नगदी सहित सोना-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात ले लिए। सुबह महिला ने कमरे और अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा, जिससे चोरी का पता चला। पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।







