ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सली हमले में एएसपी शहादत मामले में एसआईए ने चार नक्सलियों के खिलाफ पेश किया अभियोग पत्र

Share


सुकमा। जिले के कोंटा में 9 जून 2025 को हुए नक्सल हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे की शहादत के मामले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने शुरू की थी। जांच के बाद अब इस घटना में चार नक्सलियों को हत्या का आरोपी मानते हुए दंतेवाड़ा के विशेष न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया है। इस मामले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने जांच शुरू करते हुए कोंटा एरिया कमेटी के नीलामडग़ू के जनमिलिशिया अध्यक्ष सोड़ी देवा, कुंजाम देवा, सोड़ी गंगा और मुचाकी लखमा को गिरफ्तार किया गया था।
विदित हो कि 9 जून की सुबह 9 बजे कोंटा थाना से करीब 3.5 किमी. और कोंटा-सुकमा मुख्य मार्ग से लगभग 700 मीटर अंदर डोंड्रा के पास एक एक आईईडी विस्फोट में कोंटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए, जबकि दो अन्य अधिकारी घायल हो गए थे।यह घटना उस समय हुई थी जब एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे, एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर, कोंटा थाना प्रभारी निरीक्षक सोनल गवला एवं अन्य जवान पैदल गश्त पर थे, यह गश्त डोंड्रा में 8 जून 2025 की रात एक जेसीबी मशीन की आगजनी की सूचना के जांच और आगे की कार्रवाई करने और आगामी 10 जून 2025 को सीपीआई (माओवादी) द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अन्य नक्सली गतिविधि को रोकने के लिए गए हुए थे। निरीक्षण करते समय एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसपी आकाश राव बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें दोनों पैरों के घुटनों के नीचे तक गंभीर चोटें आईं। घायल अधिकारियों को तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जो विस्फोट स्थल से मात्र 3 किमी. की दूरी पर है। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद एएसपी आकाश राव को बचाया नहीं जा सका।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button