Madhya Pradesh
शिवपुरी थाने में टीआई ने युवक को चप्पलों से पीटा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पिछोर थाना के टीआई ने थाने के अंदर युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीआई को सिविल ड्रेस में युवक पर चप्पल से वार करते और उसे हवालात की ओर धकेलते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दोस्तों के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने आया था, और इस दौरान हुई कहासुनी में उसने असभ्य भाषा का प्रयोग किया, जिससे टीआई का आपा फूट गया। इस घटना पर किसी वरिष्ठ अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी और पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।







