ChhattisgarhCrimeRegion

राजधानी के पार्वती नगर में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने घेरकर पीटा महिला को

Share


रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे एक महिला को पकड़ लिया और उसकी इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि उस पर मोहल्ले के एक बच्चे को उठाकर अपने साथ जाने का शक था। फिलहाल खम्हारडीह पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा चोरी के शक में लोगों ने एक महिला को रंगे हाथों पकडऩे का दावा करते हुए जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करते हुए घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई बच्चा चोरी की कोशिश हुई थी या फिर यह सिर्फ अफवाह का मामला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button