ChhattisgarhCrime
छात्रा से एक ही साल तीन अलग -अलग लोगों ने किया दुष्कर्म

सूरजपुर। सूरजपुर की स्कूली छात्रा के साथ एक साल में तीन अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया। इसका खुलासा मैडम द्वारा स्कूल में गुड टच- बैड टच के बारे में बताने के दौरान हुआ। इसके बाद कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया। यह घटना चांदनी थाने की स्कूली छात्रा के साथ वर्ष 2024 में घटी। तीन लोगों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। स्कूल की शिक्षिका जब छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा रही थी। इसी दौरान इस मामले का खुलासा हुआ । छात्रा ने शिक्षिका को अपनी आपबीती बताई। इसके बाद बाल संरक्षण विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
बाल संरक्षण विभाग ने सूरजपुर कोतवाली को सूचना दी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी प्रशांत ठाकुर ने जांच टीम का गठित कर जांच का आदेश दिया है।
