महंत कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान हुई ऐतिहासिक विजय की 25वीं वर्षगांठ बनाई गई। प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी के मार्गदर्शन में कारगिल और सियाचिन की भौगोलिक स्थिति एवं एलओसी और एलओएसी, भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय और वायु सेवा के ऑपरेशन सफेद सागर के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक अमन पांडेय,ऋषभ,फैज, ग्रेसी, विकास, सेजल और पायल ने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए सेना के योगदान तथा वीर सैनिकों को उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन कर उन पर अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. शांतनु पाल, प्रो.सुधीर जैन, डॉ. राकेश चंद्राकर, डॉ.जया चंद्रा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डां. लक्ष्मीकांत साहू सहित रासेयो स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।