Chhattisgarh

कोरबा में धान टोकन न मिलने से किसान ने कीटनाशक खा लिया, हालत गंभीर

Share

कोरबा जिले में एक किसान ने धान बिक्री का टोकन न मिलने की निराशा में कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसान की पहचान 40 वर्षीय सुमेर सिंह गोड़ के रूप में हुई, जिन्होंने 3 एकड़ 75 डिसमिल जमीन पर उगाए धान की बिक्री के लिए लगातार टोकन कटवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कई दुकानों, पटवारी और तहसीलदार कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। देर रात कीटनाशक पीने के बाद उनकी पत्नी मुकुंद बाई और पड़ोसियों ने उन्हें हरदी बाजार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत ने अस्पताल जाकर किसान से मुलाकात की और इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, वहां आदिवासी किसान जहर खाने को मजबूर हो रहा है और अन्नदाता खतरे में हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button