Uncategorized
खान सर के कोचिंग संस्थान में पहुंची प्रशासन की टीम, जाने क्यों
देश की राजधानी दिल्ली में कोचिंग संस्थान में छात्र को मौत के बाद पूरे देश में प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में बिहार के पटना में भी प्रशासन कोचिंग संस्थानों की जांच की है। कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में खामी मिली है। इसी दौरान एसडीएम Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंच गए। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले। इस दौरान जांच टीम खान सर की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची।