Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा में विश्व बाल दिवस पर छात्रा बनी पुलिस अधीक्षक

जांजगीर-चांपा। विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के अधिकार और उनके सशक्तिकरण को लेकर जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर यूनिसेफ के कार्यक्रम के अंतर्गत 12वीं कक्षा की छात्रा संतोषी धीवर 15 मिनट के लिए जांजगीर-चांपा की पुलिस अधीक्षक बनीं। इस दौरान उन्होंने स्कूल और कॉलेज परिसरों के पास पान दुकानों की दूरी 200 मीटर करने का आदेश और पुलिस लाइन में टू-व्हीलर वाहनों की नीलामी संबंधी पत्र भेजने का आदेश पारित किया। कार्यक्रम में DSP कविता ठाकुर और CSP योगिता बाली खापर्डे भी मौजूद रहीं और बच्चों को साइबर सुरक्षा, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और यातायात शाखा के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी। विश्व बाल दिवस बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है।







