Madhya Pradesh
इंदौर में कुत्ते के हमले से घबराई बच्ची गेट कूदते हुए गिरी, CCTV में कैद घटना

मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्वसम्पन नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले से घबराई बच्ची भागकर अपने घर की ओर दौड़ी और गेट कूदने की कोशिश में नीचे गिर गई। पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना में बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, जबकि परिजनों ने क्षेत्र में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश और डर दोनों का माहौल है।
