ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ में शराब कांच की बोतल में नहीं, अब प्लास्टिक के बोतल में मिलेंगे

Share

रायपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वित्त वर्ष 2026-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। इस नई नीति में स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि अब शराब कांच की बोतल के बजाय प्लास्टिक के बोतल में शराब प्रेमियों को मिलेंगे।
शराब कंपनियों को निर्देशित किया जाएगा कि 1 अप्रैल 2026 से शराब को कांच की बोतल की जगह प्लास्टिक की बोतल में पैकिंग की जाए, ऐसा इसलिए कि सरकारी शराब की दुकानों में टूट फूट आदि से नुकसान से बचा जा सकेगा और अब जब यह शराब मदिरा प्रेमियों तक पहुंचेगा तो वे भी सुरक्षित तरीके से शराब मिलेगा। नहीं तो अकसर देखा गया है कि शराब लेते समय कई मदिरा प्रेमियों के हाथों से शराब नीचे गिर जाता है और उन्हें नुकसान उठा पड़ता है, लेकिन 1 अप्रैल से उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर कम्पोजिट लाइसेंस जारी करने के अधिकार शासन स्तर पर लिए जाते थे, वो अब आबकारी आयुक्त लेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button