ChhattisgarhCrimePolitics
बीजेपी नेता जायसवाल हत्याकांड : मंडल अध्यक्ष सहित 16 गिरफ्तार

कोरबा। जिले में कोयला परिवहन को लेकर सरायपाली खदान के समीप शुक्रवार रात हुई गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर और भाजपा नेता रोहित जायसवाल की जघन्य हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोप में प्रतिद्वंदी कोल ट्रांसपोर्टर और बीजेपी पाली के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाली थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। फिलहाल हत्याकांड में शामिल 16 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लगी रहीं, जिसमें साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
