ChhattisgarhPoliticsRegion

बागबाहरा, सरायपाली व नपं तुमगांव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे बागी 6 साल के लिए निष्कासित

Share


महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी ने महासमुंद नगर पालिका सहित जिले के बागबाहरा, सरायपाली व नपं तुमगांव में पार्टी से बगावत कर अध्यक्ष व पार्षद चुनाव लड़ रहे 2 अध्यक्ष सहित 27 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उक्त निलंबन आदेश कल भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने जारी किया है।
महासमुंद में भाजपा के बागी अध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर, तुमगांव नपं अध्यक्ष प्रत्याशी बलरामकांत साहू सहित पार्टी से बगावत कर पार्षद चुनाव लड़ रहे 27 बागियों का निष्कासन आदेश जारी किया है। इनमें महासमुंद के पार्षद प्रत्याशी लीलिमा साहू, राहुल चंद्राकर, नूतन कुर्रे, नोहर साहू, शांता गोपाल चंद्राकर, विक्की महानंद, ईश्वरी संजय भोई, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, प्रीति सोनी, बड़े मुन्ना देवार, विक्रम सिंह ठाकुर, विपिन शर्मा, कौशलेंद्र वैष्णव, घनाराम साहू, रामेश्वरी गोपी कन्नौजे, बागबाहरा नपा के पार्षद प्रत्याशी आशीष देवांगन, कुंवर सिंह मोंगरे, सरायपाली के बिहारी चौहान, खीरचंद बारी, नेतेश प्रधान, बंशी गोपाल चंद्रा, केकती चंदू जायसवाल, आशीष गोस्वामी, रश्मि साहू, राजकुमारी सिदार, राखी चौहान शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button