ChhattisgarhCrime
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

बीजापुर। जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ अभी जारी रहने की खबर है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मुठभेड़ गंगालूर थाने क्षेत्र में चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी । इसी दौरान उनका नक्सलियो से मुठभेड़ हो गई। अब तक एक नक्सली का शव और हथियार बरामद होने की सूचना है। इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद यह ऑपरेशन लांच किया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब इलाके की सघन सर्चिंग में जुट गई हैं।
