ChhattisgarhCrime

24 घंटे में दो शोरूम में छत के रास्ते घुसकर चोर ने गल्ला किया साफ़

Share

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में चोर ने 24 घंटे में दो अलग-अलग दुपहिया शोरूम में चोरी को अंजाम दिया। पहली चोरी रेहान होंडा शोरूम में हुई, जहां चोर ने छत के रास्ते से शोरूम में प्रवेश किया और गल्ला तोड़कर 30 हजार रुपए चोरी कर ली। दूसरी चोरी केबी ऑटोमोबाइल में हुई, जहां से चोर ने गल्ले से 33 हजार रुपए पार दिया।
चोर ने दोनों शोरूम में छत के रास्ते से प्रवेश किया और गल्ला तोड़कर नकदी चोरी की। दोनों घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसमें चोर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने फुटेज और घटनास्थल से जुटाई गई जानकारी के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कुसमुंडा थाना पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button