Madhya Pradesh

दूषित पानी की समस्या में सुधार, ACS ने किया क्षेत्र का दौरा

Share

भागीरथपुरा में हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और अनुपम राजन इंदौर पहुंचे और अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक में क्षेत्र के हालात की समीक्षा की। शनिवार सुबह दोनों अपर मुख्य सचिव कलेक्टर और निगमायुक्त के साथ भागीरथपुरा का दौरा करने पहुंचे और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने बताया कि अब स्थिति पहले से बेहतर है। नर्मदा की नई लाइन डाली जा रही है और जल्द ही कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बहाल हो जाएगी। मुख्य लाइन में जहां गंदा पानी आ रहा था, वहां सुधार कर दिया गया है और मरीजों की संख्या घटकर सामान्य स्तर पर आ गई है। भागीरथपुरा दूषित पानी कांड को लेकर ACS ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर, निगमायुक्त, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायकों के साथ रेसीडेंसी में बैठक की। शासन के अनुसार, क्षेत्र की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और सुधार के उपाय लगातार किए जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button