Chhattisgarh

रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: 11–12 जनवरी को कई ट्रेनें रद्द

Share

रेल यात्रियों की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर रेल मंडल के हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडरब्रिज निर्माण के तहत गर्डर डी-लॉन्चिंग कार्य के कारण 11 और 12 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और इतवारी रूट की कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 11 जनवरी को रायपुर–बिलासपुर, बिलासपुर–रायपुर, गेवरा रोड–बिलासपुर, बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू ट्रेनें, कोरबा–रायपुर और रायपुर–इतवारी पैसेंजर रद्द रहेंगी, जबकि 12 जनवरी को इतवारी–रायपुर पैसेंजर और रायपुर–बिलासपुर मेमू ट्रेन रद्द की गई हैं। इसके अलावा 11 जनवरी को झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू ट्रेन बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर–गोंदिया के बीच रद्द रहेगी, वहीं गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन गोंदिया के बजाय बिलासपुर से रवाना होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button