ChhattisgarhRegion

स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान – अमर

Share


00 छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा बांग्ला नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया
बिलासपुर। बांग्ला नव वर्ष पर अमर अग्रवाल ने कहा बांग्ला नव वर्ष की हार्दिक-हार्दिक बधाई। स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के बहुत सारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने भारत को स्वतंत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसमें सुभाष चंद्र बोस प्रमुख थे सैकड़ो साल की पराधीनता के बाद भी हमारी संस्कृति आज अछड़ है। अगर यह जवाबदारी किसी को जाती है तो हम सभी को जाती है।
उन्होंने सुभाष चंद्र बोस रविंद्र नाथ टैगोर, विवेकानंद जी बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी के विषय पर: भी सारगर्भित उदबोधन किया। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर शोध भी शुरू हो गया है। भारी बरसात के बीच भी अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी प्रदेश प्रतिनिधि गुलशन ऋषि जिला अध्यक्ष दीपक सिंह छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धार पार्षद मोती गंगवानी समाज के संरक्षक ए के गांगुली प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती डॉक्टर एस के मजूमदार प्रदेश सचिव प्रदेश के प्रमुख सलाहकार अचिंत कुमार बॉस भी उपस्थित थे।
सम्मान होने वालों में मानवेंद्र नाथ चटर्जी संस्थापक सेंट्रल बंगाली समाज, ए के गांगुली संरक्षक छत्तीसगढ़ बंगाली समाज अध्यक्ष निखिल भारत बांग्ला साहित्य सम्मेलन, सौमित्र धर संस्थापक शनि साइन धाम मंदिर, कमल घोष अध्यक्ष बिलासपुर बंगाली समाज, सुजीत मित्र सर्व बंग समाज कोऑर्डिनेटर, नमिता घोष अध्यक्ष बांग्ला एकेडमी, डॉ सोमा मलिक निहार रंजन मलिक सचिन निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, राजा दासगुप्ता गोप दास गुप्ता सचिव बांग्ला अकादमी, कृष्ण प्रजापति विश्वकर्म योजना सरगुजा प्रभारी, निरंजन विश्वास अंबिकापुर प्रभारी, निमाई दास सरगुजा प्रभारी, रुनादद्यस भास्कर दास रूना डांस क्लासेज को सम्मान किया गया।
निहार रंजन मलिक को सर्वश्रेष्ठ गायन के लिए राजा दास गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए मौमिता पाल को सर्वश्रेष्ठ छात्रा एवं एमबीबीएस डॉक्टर के लिए पृथक सरकार को सर्वश्रेष्ठ डांस के लिए, शुभांगी राय को सर्वश्रेष्ठ डांस के लिए समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button