ChhattisgarhPolitics

बोड़ला में मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करे – एनएसयूआई

Share

कवर्धा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा भगवान भोलेनाथ की मूर्ति खंडित करने वाले एवं मां काली की मूर्ति चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के संगठन प्रभारी अमन वर्मा द्वारा बताया गया कि 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक आरोपियों की पहचान नहीं की गई है। जिससे पुलिस प्रशासन के ऊपर कई तरह से सवाल उठ रहे है। जिस जगह घटना हुई उस स्थान पर हमेशा पुलिस की 112 गाड़ी गश्त करती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर जैसे पवित्र स्थल में इस तरह की घटना घटी है। एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष जलेश धुर्वे द्वारा बताया गया कि बोडला के तहसील चौक स्थित मिलन चौक में हुई यह घटना दुर्भाग्यजनक है। भाजपा शासन आने के बाद अपराध इतनी बढ़ गई है कि भगवान भी सुरक्षित नहीं है। इस मामले को लेकर जल्दी बड़ा आंदोलन एनएसयूआई द्वारा की जाएगी ज्ञापन के दौरान प्रदेश सचिव एनएसयूआई आनंद चंद्रवंशी जनपद सदस्य सूरज वर्मा जिला महासचिव एनएसयूआई प्रवीण वर्मा लुकेश्वर वर्मा मानस धुर्वे इत्यादि उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button