आयुष्मान की लंबित 1500 करोड़ भुगतान राशि की ओर आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अस्पतालों के लंबित लगभग 1500 करोड़ का भुगतान अब तक नहीं किये जाने को लेकर पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत किये गये उपचार के बाद अस्पताल संचालन में हो रही व्यावहारिक दिक्कतों से अवगत कराते हुए लंबित राशि भुगतान की मांग की थी। स्वास्थ्य मंत्री इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई न होने से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राशि भुगतान की मांग की है और भुगतान न होने पर धरना-प्रदर्शन और अनशन की चैतावनी दी है।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अस्पतालों के लंबित लगभग 1500 करोड़ भुगतान तथा स्वास्थ्य मंत्री से भेंट के बाद कई गई कार्रवाई को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सदस्यों ने रोष प्रकट किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर शाखा के सदस्यों की सामान्य सभा मीटिंग मे सदस्यों ने अपनी चिंता जाहिर करके लंबे समय तक भुगतान न होने के कारण आयुष्मान योजना को स्थगित करने हेतु मंशा व्यक्त की है।
आपात सामान्य सभा मे निम्न बिन्दु पर सहमति व्यक्त की गई है:
1. सभी अस्पतालों का पिछले 5 माह का भुगतान बाकी है। नियत समय पर भुगतान हेतु ठोस कार्य नीति बनाई जाए।
2. जुलाई 2024 के बाद 1 प्रतिशत ब्याज सहित लंबित भुगतान का निराकरण किया जाए ।
3. आयुष्मान पैकेज का पुनर्निर्धारण किया जाए, जो की पिछले 10 वर्षों से लंबित है। आयुष्मान योजना 2022 पैकेज को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के समकक्ष लागू किया जाए।अस्पताल संचालकों की समस्या को देखते हुए भुगतान की पारदर्शी प्रणाली विकसित किए जाने की आवश्यकता है। सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया है की बकाया राशि का भुगतान ना होने पर अस्पताल संचालक अनशन सहित धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।