Madhya Pradesh
धनपुरी नगरपालिका यार्ड से साल–सरई की अवैध लकड़ी जब्त

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। धनपुरी नगरपालिका परिसर में छापा मारकर भारी मात्रा में बेशकीमती साल–सरई की अवैध लकड़ी जब्त की गई। वन वृत्त बुढ़ार के निर्देशन में बुढ़ार वन परिक्षेत्र की टीम ने यार्ड में बिना वैध दस्तावेज के रखी लकड़ी को पंचनामा कार्रवाई के तहत जप्त किया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी आसपास के वन क्षेत्रों से अवैध कटाई के जरिए लाई गई थी और इसे खपाने की तैयारी की जा रही थी। जप्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। वन विभाग ने संबंधित जिम्मेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।







