Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में अवैध खनन से भूजल संकट

Share

जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी ग्राम पंचायत में चूना पत्थर खदान संचालकों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन से भूजल प्रदूषण और भूजल स्तर में भारी गिरावट देखी गई। इस गंभीर पर्यावरणीय और जन स्वास्थ्य संकट पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। खनिज अधिकारी ने कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग और क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मंडल को निर्देश दिए कि वे शीघ्र जांच कर कार्रवाई की जानकारी साझा करें। यह कदम आरटीआई कार्यकर्ता विकास शर्मा द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार को भेजे गए ई-मेल के बाद उठाया गया, जिसमें अवैध खनन और फ्लाई ऐश डंपिंग से उत्पन्न खतरे का उल्लेख था। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें ताकि वैधानिक और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button