ढाबों पर परोसी जा रही बाहरी जिलों की अवैध शराब

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आबकारी विभाग की कथित सुस्ती और अनदेखी का फायदा उठाकर जिले के मुख्यालय और हाईवे के आसपास अवैध शराब परोसी जा रही है। शहर से सटे सैकड़ाखेड़ी रोड और इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित ढाबों पर न केवल जिले की वैध दुकानों की शराब नहीं मिलती, बल्कि पड़ोसी जिलों शाजापुर और भोपाल से अवैध शराब लाई जा रही है। इससे शासन का राजस्व प्रभावित होने के साथ-साथ वैध शराब कारोबारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम ढलते ही इन ढाबों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, लेकिन आबकारी विभाग महीनों से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाया है। विभाग की फाइलों में सब ठीक दिखाई देता है, जबकि हाईवे किनारे अवैध शराब की मंडी खुली हुई है। जिले के राजस्व और हाईवे सुरक्षा दोनों पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौड़ ने कहा कि टीम समय-समय पर निरीक्षण करती है और अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ढाबों पर शराब बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।







