ChhattisgarhPoliticsRegion

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में अवैध वसूली तत्काल बंद हो — पलविंदर

Share


रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष (ट्रांसपोर्ट विंग) पलविंदर सिंग पन्नू ने छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं आरटीओ अधिकारियों द्वारा की जा रही कथित अवैध वसूली पर गंभीर सवाल उठाते हुए तत्काल निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पन्नू ने कहा कि हाल ही में जशपुर नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चोरी की घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाली युवती परिवहन विभाग के एक अधिकारी की भतीजी है, जिसने अपने ही चाचा के घर से लगभग 5 करोड़ रुपये चोरी किए। यह मामला सोशल मीडिया से लेकर नेशनल मीडिया तक में सुर्खियों में है।
उन्होंने कहा कि कोई भी ईमानदार सरकारी अधिकारी पूरी जिंदगी में मेहनत से इतनी बड़ी रकम नहीं कमा सकता। यह घटना इस बात का संकेत है कि परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर अवैध कमाई हो रही है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए।
पलविंदर सिंग पन्नू ने आगे कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी परिवहन विभाग में अवैध वसूली अपने चरम पर थी। वर्ष 2022 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने देश के 15 राज्यों में आरटीओ चेक पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन उस समय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस आदेश को लागू नहीं किया और चेक पोस्ट यथावत बने रहे।
उन्होंने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन परिवहन मंत्री राजेश मुनत जी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ की सभी सीमाओं से आरटीओ बैरियर हटा दिए जाएंगे और ट्रक मालिकों से कोई अवैध वसूली नहीं होगी।
लेकिन आज, भाजपा सरकार बनने के बाद भी न सिर्फ सीमाओं पर आरटीओ बैरियर मौजूद हैं, बल्कि हर जिले में परिवहन उड़न दस्ता अधिकारियों और उनके संरक्षण में काम कर रहे लोगों के माध्यम से खुलेआम अवैध वसूली कर रहा है।
पन्नू ने आरोप लगाया कि सरकार को मिलने वाला टैक्स अधिकारियों द्वारा अपने निजी लाभ के लिए सूटकेसों में भरकर घरों में छुपाया जा रहा है। जब सभी वाहन दस्तावेज पूरी तरह ऑनलाइन हो चुके हैं, तब भी परिवहन विभाग के मैन्युअल उड़न दस्ते ट्रक मालिकों को हाथ से लिखी पर्चियां थमा रहे हैं, जिनका कोई ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं होता। यह व्यवस्था अवैध वसूली को बढ़ावा देने वाली है और इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश चेक पोस्टों पर जिम्मेदार अधिकारी स्वयं मौजूद नहीं रहते। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्राइवेट लोग ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं। जबकि परिवहन अधिनियम के अनुसार, केवल अधिकृत अधिकारी ही वाहन का चालान कर सकता है। इसके बावजूद सीमाओं पर तथाकथित गुर्गे और निजी लोग अपनी मनमर्जी से ट्रक ड्राइवरों से पैसे वसूल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ केंद्रीय परिवन मंत्री से मांग करती है कि परिवहन विभाग में हो रही अवैध वसूली की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए। सभी आरटीओ बैरियर और अवैध चेक पोस्ट तत्काल हटाए जाएं।मैन्युअल चालान व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर 100% ऑनलाइन प्रणाली लागू की जाए। दोषी अधिकारियों एवं वसूली में शामिल निजी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जब तक परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त नहीं किया जाएगा, आम आदमी पार्टी ट्रक मालिकों और आम जनता की आवाज़ उठाती रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button