ChhattisgarhRegion

के.रि.पु.बल के छग. सेक्टर के आईजी ने किस्टाराम एक्सिस में तैनात 212 व 217 बटा. के कैम्प पंहुचकर बढ़ाया हौसला

Share


सुकमा। जिले में तैनात के.रि.पु.बल के छत्तीसगढ़ सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल द्वारा किस्टाराम एक्सिस पर तैनात 212 बटालियन एवं 217 बटा. के कैम्प सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा गैराराम पैडागुडेम, धर्मापेंटा, वेलकमगुडा, किस्टाराम एवं पालोडी कैम्प में उपस्थि कार्मिको को नक्सलियों द्वारा अपनाये जा रहे नए-नए तौर तरिको व उनसे निपटने के बारे में अवगत करवाया।
उन्होने यह भी बताया की के.रि.पु.बल की ड्यूटी काफी सराहनीय है, और यह बल देश के विभिन्न भागों में बखूबी तरीके से अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कर रही है। छत्तिसगढ में पिछले तीन महीने में के.रि.पु.बल ने नक्सल के गढ़ माने जा रहे विभिन्न स्थानो पर नये अग्रिम परिचालनीक कैम्प स्थापित कर नक्सलियों को उन स्थानो को छोडने पर मजबूर कर दिया है, साथ ही भिन्न-भिन्न अंदरूनी गांवो में लोगो से वार्ता कर सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओ के बारे मे स्थानीय नागरिको को अवगत कराया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामिणो एवं बच्चो की जरूरतो का सामान जैसे टेलिविजन, साडी, लूंगी, बर्तन, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाईट, चप्पल, स्कूल ड्रेस तथा स्टेशनरी वितरित कर स्थानीय लोगो का के.रि. पु.बल से संबंध अधिक मधुर बनाया ।
इस दौरान एन.के. सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक छग. सेक्टर एवं सूरज पाल वर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालनीक रेंज कोंटा तथा दीपक कुमार श्रीवास्तव कामाण्डेट 212 बटालियन, विजय शंकर कामाण्डेट 217 बटालियन, गजेन्द्र बहादुर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 212 बटा., नीर सिंह मीणा द्वितीय कमान अधिकारी 217 बटा, निशांत सूद सहा0 कमाण्डेट सहित किस्ताराम मार्ग पर स्थित के.रि.पु.बल कैम्पो में तैनात अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button