National

हमें अगर काशी, मथुरा मिल जाते हैं तो… राम जन्मभूमि के कोषाध्यक्ष का बड़ा बयान

Share

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को पुणे के आलंदी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या के बाद अगर हमें शांति से काशी और मथुरा के धार्मिक स्थल मिल जाते हैं तो हम अन्य सभी मंदिरों के मुद्दे छोड़ देंगे.

गोविंद देव गिरि महाराज ने आगे कहा कि तीन मंदिर शांति से मिल जाने के बाद हम किसी अन्य मंदिर पर ध्यान नहीं देंगे. क्योंकि हमें भविष्य में जीना है. हमें भूतकाल में नहीं जीना है. देश का भविष्य अच्छा होना चाहिए. हमें समझदारी से अगर ये मंदिर मिल जाते हैं तो हम अन्य सभी बातों को भूल जाएंगे.

महाराज ने आगे कहा कि हम उन लोगों को प्यार से समझाएंगे. कहीं-कहीं समझदार लोग होते हैं. कहीं-कहीं नहीं होते हैं. हम किसी भी प्रकार से देश में अशांति का माहौल नहीं बनने देना चाहते हैं. गोविंद देव गिरि महाराज ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि 4 फरवरी से 11 फरवरी तक कई धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button