ChhattisgarhPoliticsRegion

400 यूनिट छूट नहीं बहाल हुई तो दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव – बैज

Share


रायपुर। सरकार द्वारा 200 यूनिट तक बिजली के दाम आधा करने का निर्णय जनता से धोखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वर्तमान निर्णय से सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं का फायदा होगा, जिनकी कुल खपत 400 यूनिट है, उनको 200 यूनिट तक में आधा की छूट मिलेगी। जिनकी खपत 400 से 1 यूनिट भी अधिक होगी, उनको पूरा बिल देना होगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा किया जाये, साथ ही पुराने कांग्रेस सरकार के निर्णय के अनुसार खपत कितनी भी हो 400 यूनिट तक दाम आधा रहने की गारंटी होनी चाहिये। साथ ही बिजली के दामों में 4 बार में की गयी बढ़ोत्तरी को भी तुरंत वापस लिया जाये।
बैज ने कहा कि बिजली के दाम में कटौती तथा 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा नहीं किया तो कांग्रेस दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है, 30 नवंबर तक बिजली के दाम घटाए, 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा किया जाय, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करे, जहां लग चुका है वहां पुराना चेक मीटर लगा के उसकी चेकिंग की जाय की उसमें रीडिंग खपत से अधिक तो नहीं आ रही।
बैज ने कहा कि बढ़े बिजली बिल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है। तीन महिने से आ रहे बेतहाशा बढ़ा बिजली बिल से राज्य का हर नागरिक परेशान है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार भूपेश सरकार के समय शुरू की गयी बिजली बिल हाफ योजना को फिर शुरू करें, ताकि जनता को बढ़े बिजली बिल में कुछ राहत मिल सके। बिजली उत्पादन का प्रमुख घटक कोयला है। कोयले पर लगने वाला सेस कम हो गया है, जिसके कारण कोयले का दाम न्यूनतम 400 रू. कम हो गया है, अतः सरकार वीसीए (वेरियेबल कास्ट एडजेस्टमेंट) में कटौती के आधार पर बिजली के दाम तुरंत घटाया जाना चाहिये।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button